करनाल : आंचल ने HCS परीक्षा में 5वां रैंक किया हासिल, माता-पिता का सपना किया पूरा

By  Arvind Kumar December 23rd 2019 10:43 AM -- Updated: December 23rd 2019 10:45 AM

करनाल (डिंपल चौधरी)। करनाल की सेक्टर 5 की रहने वाली बेटी आंचल ने HCS परीक्षा में पांचवा रैंक हासिल किया है। उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर एचसीएस में 5th रैंक हासिल की है। उन्होंने इससे पहले 5 बार यूपीएससी का एग्जाम दिया है जिसमें 3 बार उन्हें इंटरव्यू तक जाने का मौका मिला। लेकिन वहां सफलता नहीं मिली।

Anchal gets 5th rank in HCS exam करनाल : आंचल ने HCS परीक्षा में 5वां रैंक किया हासिल, माता-पिता का सपना किया पूरा

आंचल ने हार नहीं मानी और उन्होंने अपनी तैयारी को जारी रखा और इस बार जब एचसीएस का रिजल्ट आया तो उन्होंने अपना नाम देखकर सबसे पहले अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंHSSC ने क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया घोषित

बेटी की इस उपलब्धि से आंचल के माता-पिता काफी खुश हैं। आंचल को अब बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

आंचल अब बाकी बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है। आंचल ने दयाल सिंह स्कूल से पढ़ाई की है और फिर उन्होंने वाईएमसीए फरीदाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

---PTC NEWS---

Related Post