सरकार से अंजलि को हर महीने मिलेगी 20 हजार की स्कॉलरशिप, 10वीं में हासिल किए थे 100% अंक

By  Vinod Kumar July 24th 2022 05:28 PM

चंडीगढ़: महेंद्रगढ़ की छात्रा अंजलि ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अंजलि ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार सहित पूरे हरियाणा का देशभर में नाम रोशन किया था।

अंजलि की इस प्रतिभा से प्रभावित होकर हरियाणा सरकार ने उसे हर महीने 20 हजार की स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। ये स्कॉलरशिप 2 साल तक अंजलि को मिलेगी। सीएम मनोहर लाल ने इसका ऐलान किया है।

सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉल के जरिए अंजलि के परिवार से बातचीत की और आश्वासन दिया की अंजलि जहां भी दाखिला लेना चाहेगी उसका दाखिला वहीं करवा दिया जाएगा। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अंजलि ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी के लिए भी मुश्किल है।

सीएम मनोहर लाल ने इसके साथ ही अंजलि को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। अंजलि ने बड़े होकर डॉक्टर बनने की इच्छा सीएम मनोहर लाल के सामने रखी। जवाब में सीएम ने आश्वासन दिया कि वो देश के जिस भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहेंगी उनका दाखिला करवा दिया जाएगा।

Related Post