नक्सल प्रभावित इलाके की आदिवासी बेटी ने चमकाया नाम, बनी पायलट

By  Arvind Kumar September 10th 2019 04:11 PM -- Updated: September 11th 2019 09:35 AM

नई दिल्ली। ओडिशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरि जिले की एक आदिवासी लड़की पायलट बनी हैं। 23 साल की अनुप्रिया ने पायलट बनने की चाह में सात साल पहले इंजीनिरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी और 2012 में उसने उड्डयन अकादमी में दाखिला ले लिया। अब जल्दी ही वह एक निजी विमानन कंपनी में को-पायलट के तौर पर सेवाएं देने वाली हैं।

pilot 1 नक्सल प्रभावित इलाके की आदिवासी बेटी ने चमकाया नाम, बनी पायलट

अनुप्रिया की इस उपलब्धि पर उसके परिजन काफी खुश हैं। अनुप्रिया की मां यास्मिन ने बताया कि लोग कहते थे कि वह ऐसा नहीं कर पाएगी। लेकिन उसने उन्हें गलत साबित कर दिया है। हमें उस पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

वहीं अनुप्रिया की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश करेगा। एक काबिल पायलट के रूप में अनुप्रिया को और सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें : उर्मिला मातोंडकर का कांग्रेस से इस्तीफा, बताई यह वजह

---PTC NEWS---

Related Post