सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो जल्द करें अप्लाई, कई पदों पर निकली भर्ती

By  Arvind Kumar September 3rd 2020 06:52 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच भी कई सरकारी पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इसलिए यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 28 सितंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर से लेकर विभागाध्यक्ष (HOD) तक के कई शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 605 रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया है जिनपर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसकी रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 04 सितंबर से शुरू होगी तथा 21 सितंबर तक जारी रहेगी। Apply for Govt Jobs | Govt Jobs Notification India | Hindi News उधर भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने Sales Development Officer, Sales Manager, Sales Assistant पदों के लिए भर्ती निकाली की है। इच्छुक 12-09-2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (NIOT) भी कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है। NIOT ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक आवेदक 07 सितंबर तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ---PTC NEWS---  

Related Post