दादरी का आशीष डागर बनेगा IAS, यूपीएससी नतीजों में पाया 398वां रैंक

By  Arvind Kumar August 5th 2020 10:56 AM

चरखी दादरी। (किशन सिंह) जिले के गांव मिसरी में जैसे ही मंगलवार को यह खबर पहुंची की उनके बेटे आशीष डागर यूपीएससी एग्जाम में 398वां रैंक हासिल किया है तो जश्न का माहौल बन गया। आशीष ने पिछले वर्ष भी यूपीएससी परीक्षा में 536वां रैंक हांसिल किया था। फिलहाल आशीष आईआरएस के पद पर दिल्ली में कस्टम अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के सभी सदस्य घर में एकत्रित हुए व एक दूसरे को बधाई देते हुए खुशियां मनाई। आशीष के घर में बधाई देने वालों का तांता जारी है।

आशीष ने इस बार आईएएस बनने के लिए दोबारा यूपीएससी की परीक्षा दी और 398वां रैंक प्राप्त किया। आशीष की इस सफलता से उसके परिवार, गांव व दादरी जिले में खुशी का माहौल है।

गांव मिसरी के एक सामान्य परिवार में जन्मे आशीष ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव से प्राप्त की। दसवीं व बारहवीं कक्षा भी ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों से पास की। इसके बाद अपने फौजी पिता के साथ बाहर चले गए और इंजीनियरंग की डिग्री कानपुर के आईआईटी से प्राप्त की इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करने के तुरंत बाद ही आशीष ने यूपीएससी के लिए तैयारियां शुरू कर दी।

Ashish Dagar of Dadri become IAS, 398th rank in UPSC results

आशीष के पिता फौज से रिटायर हो चुके हैं और गांव में खेती-बाड़ी कर रहे हैं। पिता जगदीश प्रसाद ने बताया कि आशीष को बचपन से ही देश का जज्बा और सिविल सर्विस में जाना चाहता था। आशीष की कड़ी मेहनत का फल है कि दूसरी बाद यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस बनेगा। इस मेहनत का उसे ही नहीं बल्कि गांव, जिला व प्रदेश को खुशी है।

हालांकि आशीष इस समय दिल्ली में है। आशीष ने फोन पर बताया कि उसने कड़ी मेहनत से तैयारी की। जिसके परिणामस्वरूप यूपीएससी के परिणाम में उसे 398वीं रैंक के साथ सफलता मिली है। पिछले वर्ष यूपीएससी में 536वां रैंक मिला था और आईआरएस नियुक्त हुआ। आईएएस बनने की चाह में फिर से नौकरी के साथ-साथ कड़ी मेहनत करते हुए दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी। इस बार 398वां रैंक मिला है। उसे पूरी उम्मीद है कि इस बार वह आईएएस बनेगा।

---PTC NEWS---

Related Post