लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, ATM काटने अन्य 40 वारदातों में शामिल बदमाश दबोचा

By  Arvind Kumar October 11th 2020 11:48 AM

चंडीगढ़। लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, ATM काटने, अवैध हथियार रखने, गौ – तस्करी व अन्य प्रकार की करीब 40 वारदातों में वांछित बदमाश वशीम उर्फ डैनी निवासी टाई को गिरफ्तार‌ करने में हरियाणा पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार किया गया अपराधी दिल्ली पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी भी है।

Haryana Police, Crime News Haryana, Badmash Nabbed by Police, Delhi Police Most Wanted, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, ATM काटने अन्य 40 वारदातों में शामिल बदमाश दबोचा

अपराध जांच शाखा तावडू इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बतलाया कि 08.10.2020 को CIA तावडू की टीम ने गुप्तचर की सूचना पर नूंह होडल रोड पर बनी पुलिया के पास से नाकाबन्दी के दौरान आरोपी मौहम्मद अजरुद्दीन उर्फ लंगड़ा पुत्र खालिद निवासी भाजलाका व तारिफ पुत्र आरिफ निवासी साकरस, जिला नूंह को गिरफ्तार कर गाड़ी कंटेनर नम्बर NL-01-AC-2220 में 10 प्लास्टिक कट्टों में भरे रखे कुल 204.100 किलोग्राम गांजा पत्ती को बरामद करने में सफलता हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: मिलावटखोरों पर हरियाणा सरकार सख्त, एक माह में 200 सैंपल किए इकट्ठे

Haryana Police, Crime News Haryana, Badmash Nabbed by Police, Delhi Police Most Wanted, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, ATM काटने अन्य 40 वारदातों में शामिल बदमाश दबोचा

educareगिरफ्तार आरोपियों के स्वीकृति कथन अनुसार मुकदमा में अन्य सह आरोपी वशीम उर्फ डैनी पुत्र इकबाल निवासी टाई, जिला नूंह के नाम का खुलासा होने पर गुप्तचर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी वशीम उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी वशीम उर्फ डैनी उपरोक्त से मुकदमा के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी वशीम ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, ATM काटने, अवैध हथियार रखने, गौ – तस्करी करने व अन्य प्रकार की करीब 40 वारदातों को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा के जिला गुरुग्राम, भिवानी, झज्जर, पलवल, रेवाडी, फरीदाबाद, नूंह व अन्य राज्यों /जिलों में अंजाम देना स्वीकार किया है।

Haryana Police, Crime News Haryana, Badmash Nabbed by Police, Delhi Police Most Wanted, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, ATM काटने अन्य 40 वारदातों में शामिल बदमाश दबोचा

गिरफ्तार आरोपी मौहम्मद अजरुद्दीन उर्फ लंगड़ा, तारिफ व वशीम उर्फ डैनी उपरोक्तों से मुकदमा में गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा इनकी गिरफ्तारी बारे अन्य राज्यों व जिलों की पुलिस को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: क्रशर संचालकों पर फायरिंग का मामला, पुलिस ने चार आरोपी काबू किए, एक पिस्टल बरामद

Related Post