हिमाचल में कल से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों को किया जा रहा सेनेटाइज

By  Arvind Kumar April 12th 2021 02:44 PM -- Updated: April 12th 2021 02:48 PM

शिमला। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है। दसवीं व बाहरवीं के अढ़ाई लाख छात्र कल से परीक्षा देंगे। कोरोना के मद्देनजर इस मर्तबा 90 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। ताकि सोशल डिस्टेंसिनग का पूरा ध्यान रखा जा सके।

बता दें कि प्रदेश के 2300 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं होगी। परीक्षा केंद्रों में सेनेटाइज़ेशन का काम किया जा रहा है। हिमाचल में 1869 सीनियर सेकेंडरी स्कूल है जबकि 928 हाई स्कूल है। जिनके लिए लगभग 2300 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 90 नए परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं।

Board examinations हिमाचल में कल से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों को किया जा रहा सेनेटाइज

यह भी पढ़ें- भारत में अक्टूबर तक 5 और कोरोना वैक्सीन होंगी उपलब्ध

यह भी पढ़ें- हिमाचल आने पर दिखानी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट

Board examinations Himachal हिमाचल में कल से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों को किया जा रहा सेनेटाइज

हिमाचल उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल यानी कल से शुरू होने जा रही परीक्षाएं 8 मई तक चलेंगी। जिसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जो विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव होंगे उनके लिए बोर्ड अलग से डेटशीट जारी करेगा। सभी परीक्षा केंद्रों में आज सेनेटाइज़ेशन का कार्य चला हुआ है।

हिमाचल में कल से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों को किया जा रहा सेनेटाइज

उधर प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में ये परीक्षाएं करवाना बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने हाल ही में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया है।

Related Post