जल्द आएगा CBSE 10वीं कक्षा का परिणाम, बिना रोल नंबर के ऐसे चेक करें रिजल्ट

By  Arvind Kumar July 19th 2021 04:26 PM -- Updated: July 19th 2021 04:31 PM

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया जाना है। संभावना है कि आगामी कुछ दिनों में सीबीएसई परिणामों की घोषणा कर देगा। लेकिन छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि बिना रोल नंबर के वे 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करेंगे।

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी करता है। परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाते हैं। लेकिन इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को सरकार ने रद्द कर दिया था और छात्रों को रोलनंबर भी जारी नहीं हुए थे। ऐसे में छात्र अपने परिणाम जानने के लिए चिंतित हैं।

CBSE announces tentative dates for Class 12 optional exam, disputes redressal panel formedछात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर चेक कर सकते हैं। डिजिलॉकर पर छात्रों की मार्कशीट शेयर की जाती है। छात्र अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।

Related Post