CBSE: दसवीं कक्षा के नतीजे जारी, यहां देख सकते हैं रिजल्ट

By  Arvind Kumar May 6th 2019 02:50 PM -- Updated: May 6th 2019 03:59 PM

नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 18 लाख 19 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। परीक्षा में केरल की भावना एन शिवदास ने 500 में से 499 अंकों के साथ CBSE क्लास -10वीं परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है। इस बार कुल 13 छात्रों ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

परीक्षा में कुल 91.1 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। त्रिवेंद्रम (99.85%), चेन्नई (99%) और अजमेर रीजन (95.89%) के साथ शीर्ष तीन स्थान पर हैं।

CBSE CBSE: दसवीं कक्षा के नतीजे जारी, यहां देख सकते हैं रिजल्ट

इससे पहले सीबीएसई ने 2 मई को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था। इस परीक्षा में इस साल कुल 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।  इस साल कुल 31 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल थीं।

यह भी पढ़ेंCBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप

Related Post