CBSE 10th का रिजल्ट घोषित, यहां जाने अपना परीक्षा परिणाम

By  Arvind Kumar July 15th 2020 01:00 PM -- Updated: July 15th 2020 01:19 PM

नई दिल्ली। CBSE ने दसवीं कक्षा के नतीजें जारी कर दिए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश निशंक पोखरियाल ने ट्वीट कर नतीजों की घोषणा की। छात्र सीबीएसई बोर्ड cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम एसएमएस के जरिये भी हासिल किए जा सकते हैं।

CBSE Class 10th में 91.46% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं।

Central Board of Secondary Education Class 10 exam results announced

 

त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू टॉप तीन जोन हैं, जहां सबसे अच्छा रिजल्ट आया है।

Central Board of Secondary Education Class 10 exam results announced

बता दें कि CBSE 12वीं का रिजल्ट 13 जुलाई यानी सोमवार को घोषित किया जा चुका है। इस बार 12वीं में 88.78% स्टूडेंट्स पास हुए है।

---PTC NEWS--

Related Post