एचटेट परीक्षा : प्रवेश पत्र रंगीन प्रिंट नहीं होने पर परीक्षा केंद्र में नहीं होगा प्रवेश

By  Ajeet Singh November 8th 2019 06:31 PM

भिवानी। (कृष्ण सिंह) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 16 व 17 नवंबर को आयोजित होने वाली एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने शुक्रवार को बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों के अलावा अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्तों को एचटेट परीक्षा के सुसंचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से 17 नवंबर तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। इस कंट्रोल रूम पर नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय के एक अधिकारी, दो कर्मचारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति की गई है।

HTET एचटेट परीक्षा : प्रवेश पत्र रंगीन प्रिंट नहीं होने पर परीक्षा केंद्र में नहीं होगा प्रवेश

उन्होंने कहा ब्लैक एंड व्हाईट परीक्षा प्रवेश पत्र लाने वाले अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा। बल्कि रंगीन प्रिंट परीक्षा प्रवेश पत्र ही मान्य होंगे। इसके साथ महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने की स्वीकृति नहीं होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी। मंगलसूत्र को छोड़कर कोई भी गहने पहनकर एचटेट परीक्षा नहीं दे पाएंगी। एचटेट परीक्षा के प्रवेश पत्र आज सांय पांच बजे से बोर्ड की वैबसाईट से डाऊनलोड किए जा सकेंगे।

Related Post