लॉकडाउन के बीच छात्रों की पढ़ाई नहीं होगी प्रभावित, ई-लर्निंग सिस्टम लॉंच

By  Arvind Kumar April 8th 2020 03:35 PM -- Updated: April 8th 2020 03:38 PM

चंडीगढ़। लॉकडाउन के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए हरियाणा सरकार ने कई कदम उठाए हैं। सरकार के इन कदमों में से एक ई लर्निंग है। सरकार ने छात्रों को ई-लर्निंग के लिए कई एप्लीकेशन और वेबसाइट पर सिलेबस के अनुसार विषयों के पाठ्यक्रम को जारी किया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के मुताबिक इसके लिए एक वेबसाइट haryanaeduset.com तैयार की गई है। इस वेबसाइट पर ऑडियो-वीडियो कंटेंट उपलब्ध है। छात्र फोन या व्हाट्स एप के जरिए सुबह साढ़े नौ से रात के साढ़े 12 बजे तक इस प्लेटफॉर्म में पढ़ाई कर सकते हैं।

E-Learning Platform created for Haryana Students | Haryana Lockdownछात्रों को भी सरकार का ये प्रयास काफी पसंद आ रहा है। अब विद्यार्थी स्कूल में जाए बिना ही काफी ज्ञान बटोर रहे हैं। गौर हो कि पिछले दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टन ने भी युवाओं का आह्वान करते हुए कहा था कि लॉकडाउन के इन दिनों को छुटियां न मानें बल्कि घर में रहकर एक-एक दिन का प्रयोग पढ़ाई के लिए करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई सीमाएं नहीं होती है और यह किसी भी प्रकार और किसी भी समय पर ली जा सकती है और अब सेल्फ लर्निंग, लंर्निंग बाय ई-बुक्स, सेल्फ स्टडी के साथ-साथ स्कूल और कालेज के अध्यापक अपने लैक्चर व पाठयक्रम रिकार्ड करते हैं और आजकल एलएमएस का सॉफ्टवेयर भी आ गया है उसका भी प्रयोग किया जा सकता हैं।

---PTC NEWS---

Related Post