हिमाचल: 15 अप्रैल तक स्कूल बंद, छुट्टियों को लेकर जारी हुई नोटिफिकेशन

By  Arvind Kumar April 3rd 2021 05:41 PM

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 15 अप्रैल, 2021 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर आज सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

School Closed in Himachal हिमाचल: 15 अप्रैल तक स्कूल बंद, छुट्टियों को लेकर जारी हुई नोटिफिकेशन

राज्य कार्यकारी समिति, आपदा प्रबन्धन के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी नियमित रूप से संस्थानों में आना जारी रखेंगे। जिन विद्यार्थियों की निकट भविष्य में परीक्षाएं निर्धारित हैं वे अपने माता-पिता या अभिभावकों से लिखित अनुमति लेकर विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- रजिस्ट्री का इंतकाल दर्ज करने के लिए पटवारी ने मांगी रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री खट्टर ने आढ़तियों के लिए की बड़ी राहत की घोषणा

School Closed in Himachal हिमाचल: 15 अप्रैल तक स्कूल बंद, छुट्टियों को लेकर जारी हुई नोटिफिकेशन

वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले सभी कोचिंग सेंटर और नर्सिंग, चिकित्सा एवं दंत महाविद्यालय खुले रहेंगे तथा वे सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 सम्बन्धी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।

School Closed in Himachal हिमाचल: 15 अप्रैल तक स्कूल बंद, छुट्टियों को लेकर जारी हुई नोटिफिकेशन

जिन स्कूलों व संस्थानों के पास आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं, उन्हें अपने छात्रावास बंद करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आवासीय छात्रावासों में कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना सुनिश्चित बनाना होगा। जो शैक्षणिक संस्थान परीक्षा केन्द्रों के रूप में निर्धारित किये गये हैं उन्हें उपयोग करने से पहले समुचित रूप से सैनेटाइज किया जाएगा। इन आदेशों की अनुपालना करने के लिए सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को अनुपालना अधिकारी की नियुक्ति भी करनी होगी।

Related Post