हरियाणा बोर्ड का दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित, नारनौंद की छात्रा ऋषिता को मिले 500 में से 500

By  Arvind Kumar July 11th 2020 09:17 AM

हिसार। (संदीप सैणी) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में हिसार जिले के नारनौंद की छात्रा ऋषिता ने 500 में से 500 अंक लाकर पूरे हरियाणा में टॉप करके नारनौंद का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर नारनौंद में खुशी का माहौल है, स्कूल में परिजनों द्वारा मिठाई बांट कर खुशी का इज़हार किया गया। ऋषिता नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है, ऋषिता डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है।

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2020 में संचालित सैकेण्डरी (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 10 जुलाई 2020 को घोषित किया गया है। नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 64.59 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में लड़कियों की पास प्रतिशतता 69.86 प्रतिशत तथा लड़कों की 60.27 प्रतिशत रही। इस प्रकार लड़कियों ने लड़कों से 09.59 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है। इसके अतिरिक्त स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 62.38 फीसदी रहा है।

Haryana Board Metric Result | Hisar HBSE 10th Topper

बोर्ड के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सैकेण्डरी परीक्षा के केवल चार विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाई गई अंकन नीति अनुसार ही शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा भी सम्पन्न करवाए गए विषयों की परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर अंक माने गए है तथा तदानुसार ही परिणाम निकाला गया है।

Haryana Board Metric Result | Hisar HBSE 10th Topper

परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड की आगामी होने वाली परीक्षा में आंशिक अंक सुधार कर सकता है, जिसके लिए परीक्षार्थी को दो अवसर दिए जाएगें।

---PTC NEWS---

Related Post