शिक्षक दिवस पर हरियाणा सरकार ने 93 शिक्षकों को किया सम्मानित, शिक्षा मंत्री ने सभी अध्यापकों को दी बधाई

By  Vinod Kumar September 5th 2022 01:01 PM

चंडीगढ़: शिक्षक दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार ने राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। चंडीगढ़ स्थित इंद्रप्रस्थ ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार ने 93 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।

शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सभी शिक्षकों को शिक्षा दिवस की बधाई दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक ही समाज को आगे लेकर जा सकता है। शिक्षक के लिए सम्मान होगा तभी समाज तरक्की कर सकता है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं झज्जर में स्थित एक गांव गया था वहां शिक्षक और ग्रामीण एख दूसरे की तारीफ कर रहे थे। ये भाव बेहद जरूरी है। गुर्जर ने कहा हमारे टीचर्स मैरिट में है इसलिए सरकारी स्कूलों में अब दाखिले की सिफारिश आती है।

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सुपर-100 के रिजल्ट से सरकार का हौसला बढ़ा है। सीएम मनोहर लाल ने स्कूलों में बच्चों के लिए सेहत कार्यक्रम की भी शुरुआत की है। बता दें कि शिक्षक दिवस देश के पहले उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाया जाता है।

Related Post