हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS समेत 13 परीक्षाओं को किया स्थगित

By  Arvind Kumar May 3rd 2021 03:56 PM -- Updated: May 3rd 2021 04:12 PM

चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS समेत 13 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आयोग ने नोटिस जारी कर कहा कि भविष्य में जब भी इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा उससे पहले अभयर्थियों को जानकारी दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को तो पहले ही बंद कर दिया था अब कोरोना की चेन तोड़ने के लिए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी से पीड़ित जरूरतमंदों के इलाज में मदद करें

यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में जल्द चालू होंगे पांच ऑक्सीजन प्लांट

हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख से पार हो चुके हैं। प्रतिदिन 15 हजार के आसपास प्रदेश में सामने आ रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों में बिस्तरों की कमी खलने लगी है।

Related Post