मानसून का कहर: पहाड़ी मलबे के कारण बद्रीनाथ, यमुनोत्री मार्ग अवरुद्ध, सैकड़ों लोग फंसे

उत्तराखंड: पूरे उत्तर भारत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच शनिवार को उत्तराखंड में गढ़वाल जिले की पौडी तहसील के चामी गांव के पास मलबा गिरने से यमुनोत्री राजमार्ग संख्या 123 अवरुद्ध हो गया. सड़क जाम होने के कारण कई वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे रहे.

By  Shagun Kochhar July 15th 2023 11:31 AM

उत्तराखंड: पूरे उत्तर भारत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच शनिवार को उत्तराखंड में गढ़वाल जिले की पौडी तहसील के चामी गांव के पास मलबा गिरने से यमुनोत्री राजमार्ग संख्या 123 अवरुद्ध हो गया. सड़क जाम होने के कारण कई वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे रहे.


उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी  देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि यमुनोत्री राजमार्ग 123 चामी के पास भारी मलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है. सड़क के दोनों तरफ दर्जनों गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. वहीं राहत कार्य के लिए नेशनल हाईवे की जेसीबी मौके के लिए रवाना कर दी गई है. इसके अलावा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई स्थानों पर मलबा गिरने से पागल नाला, पिपलौटी के पास जाम हो गया.


उत्तर-पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मानसून के कहर जारी

उत्तर-पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मानसून के प्रकोप के चलते कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और भूस्खलन के कारण बड़ी संख्या में लोग फंस गए हैं. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा बाढ़ बचाव अभियान पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जारी है. जहां शुक्रवार देर शाम को मूसलाधार बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण अभूतपूर्व बाढ़ आई है. 


एनडीआरएफ की 58 टीमें तैनात

राज्य प्रशासन के समन्वय से बचाव और राहत कार्य के लिए बाढ़ प्रभावित राज्यों में एनडीआरएफ की 58 टीमें तैनात की गई है. एनडीआरएफ की 16 टीमें दिल्ली में, 11 टीमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में और 10 टीमें पंजाब और हरियाणा में तैनात की गई हैं. एनडीआरएफ की टीमों ने दिल्ली के बाढ़ ग्रस्त इलाकों से 1423 लोगों को बचाया है और 4404 अन्य को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

Related Post