FCI Scam Case: देशभर में 50 से अधिक ठिकानों पर CBI की छापेमारी, 60 लाख कैश बरामद...DGM गिरफ्तार

FCI Scam Case: भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) में घोटाले को लेकर CBI (central bureau of investigation) ने आज पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित पूरे देश में 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने FCI के डीजीएम राजीव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

By  Vinod Kumar January 11th 2023 06:01 PM

FCI Scam Case: भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) में घोटाले को लेकर  CBI (central bureau of investigation)  ने आज बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा  सहित पूरे देश में 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है।  सीबीआई ने कई टीमें बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

सीबीआई ने FCI के डीजीएम राजीव मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। FCI की खरीद, भंडारण और वितरण से संबंधित 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी में अब तक 60 लाख रुपये रिकवर किए गए हैं। ये जानकारी CBI के अधिकारियों की ओर से दी गई है। CBI अधिकारी ने बताया कि कम गुणवत्ता वाले food supply में शामिल food grains distributors सहित अनाज व्यापारियों, चावल मिल मालिकों सहित FCI अधिकारियों (तकनीकी सहायकों और ईडी स्तर के अधिकारियों) के बीच सांठगांठ को लेकर 50 से अधिक जगहों पर रेड की गई है। 

सीबीआई का आरोप है कि अधिकारियों ने निम्न गुणवत्ता वाले भोजन की आपूर्ति की थी।  भ्रष्टाचार में संलिप्त एफसीआई के अधिकारियों और अनाज मिल के मालिक पर लंबे समय से सीबीआई के रडार पर थे। अब तक 74 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।

एफसीआई में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक की भूमिका सीबीआई के संदेह के घेरे में है। दिल्ली के अलावा पंजाब के लुधियाना, पटियाला और अमृतसर, जबकि हरियाणा में हिसार और अंबाला में सीबीआई की छापेमारी हुई है।

Related Post