कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे सीएम नायब सैनी, बोले- 55 साल सत्तासीन रहे, पर गरीबों के लिए नहीं किया कोई ठोस काम

सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार ने जनकल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारकर लाखों लोगों के जीवन में बदलाव किया है

By  Baishali August 4th 2025 05:00 PM

ब्यूरो: पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है. सीएम ने कहा कि आजादी के बाद 55 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने देश और प्रदेश के गरीबों के लिए ठोस कार्य नहीं किए, जिससे गरीब व्यक्ति और अधिक गरीब होता चला गया।


सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार ने जनकल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारकर लाखों लोगों के जीवन में बदलाव किया है।


सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार ने गरीब लोगों को प्लॉट देने के नाम पर सिर्फ सपना दिखाया, न ही उन्हें कागजात दिए गए और न ही कब्जा मिला। इसके विपरीत, वर्तमान राज्य सरकार ने गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट के कागजात और कब्जा देकर उनका सपना साकार किया है।

Related Post