चंडीगढ़ से BJP सांसद किरण खेर के विवादित बोल, कहा- मुझे वोट न देने वालों पर लानत, इनको फेरने चाहिए छित्तर

सांसद किरण खेर हमेशा अपने विवादित बोल के लिए जानी जाती हैं । ऐसे में एक बार फिर वह विवादित बयान दे चुकी हैं ।

By  Rahul Rana March 16th 2023 12:16 PM

ब्यूरो: पिछले 3 दिनों से सांसद किरण खेर एक बार फिर शहर में सक्रिय हो गई है। इस दौरान वह अलग-अलग जगहों पर विकास कार्याे का उद्घाटन कर रही हैं। लेकिन इसी दौरान उनके विवादित बोल भी सामने आ रहे हैं एक बार फिर सांसद किरण खेर ने विवादित बोल बोले हैं।

दरासल चंडीगढ़ के राम दरबार में नए कमेटी सेंटर के उद्घाटन के दौरान मंच से किरण खेर ने विवादित बयान दिया । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हल्लोमाजरा की सड़क बनाने पर वोट को लेकर कमेंट किया और कहा कि उन्होंने दीप कांपलेक्स हल्लोमाजरा की सड़क बनवाने के लिए सांसद कोष से 1 करोड़ रुपए दिए थे। पूरी सड़क उन्होंने बनवाई। वहां पर पानी भर जाता था । इस मौके पर उल्होंने कहा कि ‘अगर दीप कांपलेक्स से एक भी बंदा मेरे को वोट ना डाले तो फिर बड़े लानत की बात है उन्हें जाकर छित्तर फेरने चाहिए’। 

इस दौरान वहां पर मेयर अफसर समेत तमाम लोग मौजूद थे। जिस पर आगे बोला गया कि ‘काम तो मैं करवा दूंगी काम के बदले मुझे क्या दोगे किसी ने बीच में कमेंट किया तो बोली जान तो मैं किसी की नही लूंगी जान है तो जहान है’।

यहां देखें वीडियो...



Related Post