Jammu Kashmir News: राजौरी में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
राजौरी के बाजीमाल में आज यानी गुरुवार दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
ब्यूरोः जम्मू संभाग के जिला राजौरी के बाजीमाल में आज यानी गुरुवार दूसरे दिन भी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया है।
पीआरओ डिफेंस ने बताया कि राजौरी में हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी कॉरी मारा गया है। कॉरी लश्कर-ए-तैयबा का उच्च रैंक आतंकवादी कमांडर था। वह पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी और पुंछ में सक्रिय था।
बीते दिन शुरू हुई थी आतंकियों के बीच मुठभेड़
बता दें जिला राजौरी के धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में बुधवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में कर्नाटक के कैप्टन एमवी प्रांजल, 63 आरआर/ सिग्नल, आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता, 9-पैरा और जम्मू के पुंछ के हवलदार माजिद, 9-पैरा का एक जवान शहीद हुआ हैं। वहीं, 9 पैरा के मेजर मेहरा के हाथ और छाती में चोट आई है, जिनको उधमपुर के कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया है।