नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर वन जैवलिन थ्रोअर

ब्यूरो: हरियाणा के छोरे ने एक बार फिर से देश का नाम रोशन कर दिया है. टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा विश्व के नंबर वन भाला फेंक खिलाड़ी बन गए हैं.

By  Shagun Kochhar May 23rd 2023 11:39 AM

ब्यूरो: हरियाणा के छोरे ने एक बार फिर से देश का नाम रोशन कर दिया है. टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा विश्व के नंबर वन भाला फेंक खिलाड़ी बन गए हैं.


नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

दरअसल, विश्व एथलेटिक्स ने सोमवार को नवीनतम पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग जारी की. जिसके अनुसार नीरज ने 1455 अंकों के साथ चार्ट में टॉप किया है. बता दें सितंबर, 2022 में नीरज ज्यूरिख में डायमंड लीग 2022 का फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे, लेकिन ज्यूरिख में जीत के बाद उन्हें एक चोट के कारण साइडलाइन कर दिया गया था. लेकिन नीरज ने हौसला नहीं हारा और 5 मई को नीरज ने दोहा डायमंड लीग जीती. नीरज ने यहां 88.67 मीटर का थ्रो किया था. 


अब नीरज चोपड़ा को 4 जून को नीदरलैंड में एफबीके गेम्स 2023 में प्रदर्शन करना है. इसी के साथ ही नीरज 13 जून को तुर्कू, फिनलैंड में होने वाले पावो नूरमी गेम्स 2023 में भी अपना जलवा दिखाएंगे. नीरज बुडापेस्ट में भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे.


फिलहाल, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है. इसी के साथ ही चैंपियन नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं.

Related Post