PM मोदी ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात, बोले- यूक्रेन युद्ध मेरे लिए मानवता का मुद्दा

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा गए हैं. वहीं शनिवार को हिरोशिमा में पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की.

By  Shagun Kochhar May 20th 2023 06:00 PM

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा गए हैं. वहीं शनिवार को हिरोशिमा में पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की.


बता दें रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात हुई है. यूक्रेन पर रूसी हमले शुरू होने के बाद दोनों के बीच केवल फोन पर बात हुई थी. युद्ध के बीच ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों आमने-सामने मिले हैं. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी पीएम के साथ मौजूद रहे. 


बता दें, जापान में 19 से 21 मई तक जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जापान गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं. बीते दिन(शुक्रवार को) पीएम मोदी रवाना हुए थे और सबसे पहले पीएम जापान के हिरोशिमा पहुंचे.

Related Post