Tue, Apr 16, 2024
Whatsapp

PM मोदी ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात, बोले- यूक्रेन युद्ध मेरे लिए मानवता का मुद्दा

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा गए हैं. वहीं शनिवार को हिरोशिमा में पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की.

Written by  Shagun Kochhar -- May 20th 2023 06:00 PM
PM मोदी ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात, बोले- यूक्रेन युद्ध मेरे लिए मानवता का मुद्दा

PM मोदी ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात, बोले- यूक्रेन युद्ध मेरे लिए मानवता का मुद्दा

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा गए हैं. वहीं शनिवार को हिरोशिमा में पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की.


बता दें रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात हुई है. यूक्रेन पर रूसी हमले शुरू होने के बाद दोनों के बीच केवल फोन पर बात हुई थी. युद्ध के बीच ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों आमने-सामने मिले हैं. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी पीएम के साथ मौजूद रहे. 

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध को मैं सिर्फ अर्थव्यवस्था और राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए यह मानवता का मुद्दा है. साथ ही ये दुनिया के लिए भी एक बड़ा मुद्दा है. साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसके समाधान के लिए भारत का स्पष्ट समर्थन है.

बता दें, जापान में 19 से 21 मई तक जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जापान गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं. बीते दिन(शुक्रवार को) पीएम मोदी रवाना हुए थे और सबसे पहले पीएम जापान के हिरोशिमा पहुंचे.

- PTC NEWS

adv-img

Top News view more...

Latest News view more...