PM मोदी ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात, बोले- यूक्रेन युद्ध मेरे लिए मानवता का मुद्दा
ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा गए हैं. वहीं शनिवार को हिरोशिमा में पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की.
बता दें रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात हुई है. यूक्रेन पर रूसी हमले शुरू होने के बाद दोनों के बीच केवल फोन पर बात हुई थी. युद्ध के बीच ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों आमने-सामने मिले हैं. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी पीएम के साथ मौजूद रहे.
#WATCH | Japan: Prime Minister Narendra Modi meets Ukrainian President Volodymyr Zelensky in Hiroshima, for the first time since the Russia-Ukraine conflict, says, "Ukraine war is a big issue in the world. I don't consider it to be just an issue of economy, politics, for me, it… pic.twitter.com/SYCGWwhZcb — ANI (@ANI) May 20, 2023
मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध को मैं सिर्फ अर्थव्यवस्था और राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए यह मानवता का मुद्दा है. साथ ही ये दुनिया के लिए भी एक बड़ा मुद्दा है. साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसके समाधान के लिए भारत का स्पष्ट समर्थन है.
Met President @ZelenskyyUa in Hiroshima. Conveyed our clear support for dialogue and diplomacy to find a way forward. We will continue extending humanitarian assistance to the people of Ukraine. pic.twitter.com/1srbIIJUB3 — Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
बता दें, जापान में 19 से 21 मई तक जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी जापान गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 6 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं. बीते दिन(शुक्रवार को) पीएम मोदी रवाना हुए थे और सबसे पहले पीएम जापान के हिरोशिमा पहुंचे.
- PTC NEWS