PM Modi Mann Ki Baat: आज मन की बात का 107वां एपिसोड, कार्यक्रम में PM मोदी करेंगे इन मुद्दों पर चर्चा

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए भारतवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम का 107वां एपिसोड प्रसारित होगा।

By  Deepak Kumar November 26th 2023 10:46 AM

ब्यूरोः आज यानी रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए भारतवासियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का मन की बात का कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर शुरू होगा। पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम का 107वां एपिसोड प्रसारित होगा।  


'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के एमपी मीडिया सेंटर में दिव्यांगजन भी ये कार्यक्रम सुनेंगे, जिनके साथ नेता भी मौजूद रहेंगे। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण 23 भाषाओं और 29 बोलियों में होता है। फ्रेंच, पश्‍तो, चाइनीज समेत इसका ब्रॉडकास्‍ट 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है।

यहां होगा कार्यक्रम का प्रसारण

इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी वेबसाइट और न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डीडी न्यूज, पीएमओ (प्रधानमंत्री दफ्तर) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। 

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

रविवार को मुंबई हमले की बरसी है। 26 नवंबर यानी 15 साल पहले मुंबई में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे। इसके अलावा आज यानी रविवार को संविधान दिवस भी है। पीएम मोदी अपनी 'मन की बात' कार्यक्रम में इन दोनों विषयों पर चर्चा कर सकते हैं। 

30 अप्रैल 2023 को हुआ था मन की बात का 100वां एपिसोड

बता दें पीएम मोदी की मन की बात का पहला एपिसोड 3 अक्‍टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। वहीं, 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था। 

Related Post