Punjab Cabinet Meeting: दीपावली से पहले पंजाब के व्यापारियों को मान सरकार का बड़ा तोहफा, OTS स्कीम को दी मंजूरी

पंजाब में भगवंत मान सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले लिए हैं। कैबिनेट मीटिंग में व्यापारियों को राहत दी है। सरकार ने व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को को मंजूरी दी है।

By  Deepak Kumar November 6th 2023 02:28 PM -- Updated: November 6th 2023 02:33 PM

ब्यूरोः दीपावली से पहले पंजाब में भगवंत मान सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसले लिए हैं। कैबिनेट मीटिंग में व्यापारियों को राहत दी है। सरकार ने व्यापारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को को मंजूरी दी है। इसको लेकर सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया है।


मुख्यमंत्री ने एक्स में लिखा कि पंजाब के व्यापारियों को दिवाली का तोहफा...आज की पंजाब कैबिनेट बैठक में हमने व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए लंबे समय से लंबित वैट के मुद्दे को हल करने के लिए ओटीएस योजना को मंजूरी दे दी है। खुआरी भी दूर होगी। हम पंजाब में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस स्कीम को मंजूरी मिलने के बाद करीब 60000 व्यापारियों को फायदा होगा और लंबे समय से हो रही परेशानियां भी दूर होंगी।


इसके अलावा सीएम मान ने एक ओर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक में आज 'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' को मंजूरी दे दी गई...अब आपकी सरकार लोगों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए विशेष ट्रेनें और बसें चलाएगी। हम इस योजना को 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुरू करेंगे, जिसका विवरण जल्द ही साझा किया जाएगा। सरकार बुजुर्गों को हजूर साहिब, नांदेड़ साहिब, पटना साहिब, वाराणसी, आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो, ज्वालाजी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और सालासर धाम की यात्रा करवाएगी। 

कानूगो व पटवारियों काे लेकर लिया फैसला

वहीं, पंजाब की मान सरकार ने कैबिनेट बैठक में कानूगो व पटवारियों काे लेकर फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक में पंजाब में दोनों कॉमन कैडर बना दिए हैं। दूसरी तरफ राज्य की जंगी विधवाओं की पेंशन बढ़ाई गई। उन्हें पहले 10 हजार पेंशन सालाना मिलती थी। उसे बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया है।

Related Post