Punjab News: माता-पिता के साथ शोरूम गई थी बच्ची, खेलते हुए गिरा शीशे का दरवाजा, दर्दनाक मौत

पंजाब के लुधियाना जिले के एक शोरूम में 3 साल की बच्ची पर शीशे का गेट गिर गया, जिसके नीचे दबने से बच्ची की मौत हो गई।

By  Deepak Kumar November 28th 2023 03:01 PM -- Updated: November 28th 2023 03:40 PM

ब्यूरोः पंजाब के लुधियाना जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई। दरअसल, एक शोरूम में 3 साल की बच्ची पर शीशे का गेट गिर गया, जिसके नीचे दबसे से बच्ची की मौत हो गई। ये सारी घटना शोरूम में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई। 

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लुधियाना के बसंत एवेन्यू के फ्लावर एन्क्लेव की रहने वाली बच्ची अपने माता-पिता के साथ घुमार मंडी में एक शोरूम गई। इस दौरान बच्ची के माता-पिता शोपिंग में व्यस्त हो गए। वहीं, बच्ची दरवाजे के आसपास खेलने लगी, तभी दरवाजा अचानक उसके ऊपर गिर गया और वह उसके नीचे दब गई। इस घटना से शोरूम में अफरा-तफरी मच गई। बच्ची को तुरंत दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

उधर, इस हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शोरूम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि बच्ची दरवाजे का हैंडल पकड़कर झूल रही थी, तभी कांच का दरवाजा ऊपर गिर गया, जिसमें बच्ची गंभीर घायल हुई है। 

बच्ची के माता-पिता के किए बयान दर्जः एसएचओ 

इस हादसे को लेकर एसएचओ इंस्पेक्टर विजय कुमार ने कहा कि शोरूम में दरवाजा गिरने से एक बच्ची की मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता का बयान दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Post