Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में कल 199 सीटों पर वोटिंग, प्रदेशभर में बनाए गए 51,507 मतदान केंद्र

25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होगी। राज्य के 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

By  Deepak Kumar November 24th 2023 05:28 PM

ब्यूरोः कुछ घंटों के बाद यानी 25 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होगी। राज्य के 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। राजस्थान में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इस मतदान में प्रदेशभर के 5.26 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे।

प्रदेश में बनाए गए 51,507 मतदान केंद्र 

प्रदेश में 51 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बार 199 विधानसभा पर मतदान होगा। इस मतदान के लिए प्रदेशभर में 51,507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5 करोड़ 26 लाख, 90 हजार,146 मतदाता अपना बोट देंगे और अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से 18-30 आयु वर्ग के 1 करोड़ 70 लाख 99,334 के युवा मतदाता भी शामिल है। 

चुनाव में 65,277 ईवीएम मशीनों का किया जाएगा उपयोग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में चुनाव के लिए इस बार 65,277 ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इन ईवीएम मशीनों के साथ 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें भी है। वहीं, 6,247 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए हैं जो मतदान दलों से लगातार कॉन्टेक्ट में रहेंगे।  इसके साथ चुनाव में 2, 74,846 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।  

1 लाख 2 हजार से ज्यादा जवानों किए तैनात

वहीं, वोटिंग को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पूरे प्रदेशभर के मतदान केंद्र समेत अन्य जगहों पर कुल 1 लाख 2 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती किए गए हैं, जिसमें 69,114 पुलिस के जवान, 32,876 राजस्थान होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड और आरएसी जवान है। इसके अलावा अति संवेदनशील एरिया में सीएपीएफ की 700 कंपनिंयां तैनात की गई है। साथ में मतदान के दिन जांच और निगरानी के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वॉड, 3 एसएसटी दल तैनात रहेंगे।

Related Post