बड़ी खबर: 2 हजार का नोट वापस लेगा RBI, इस तारीख तक बैंक में करा सकते हैं जमा

ब्यूरो: भारतीय रिजर्व बैंक अब 2000 रुपये के नोटों को जारी नहीं करेगा. हालांकि, ये नोट 30 सितंबर तक लीगल टेंडर बने रहेंगे. आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट नहीं छपेंगे, लेकिन अगर आपके पास हैं तो बैंक में जाकर बदलवाने होंगे.

By  Shagun Kochhar May 19th 2023 07:50 PM

ब्यूरो: भारतीय रिजर्व बैंक अब 2000 रुपये के नोटों को जारी नहीं करेगा. हालांकि, ये नोट 30 सितंबर तक लीगल टेंडर बने रहेंगे. आरबीआई ने कहा है कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट नहीं छपेंगे, लेकिन अगर आपके पास हैं तो बैंक में जाकर बदलवाने होंगे. 


जानकारी के मुताबिक, 23 मई 2023 से एक बार में ज्यादा से ज्यादा 20 हजार रुपये तक नोट बदलवाए जा सकेंगे. आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोट की वापसी की है. 2000 रुपये का नोट नवंबर 2016 में आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 24(1) के तहत जारी किया गया था. 


वहीं अब आरबीआई ने बैंकों से 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को जमा करने और बदलने की सुविधा दी है. बैंकों से कहा गया है कि वो तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद करें. 


Related Post