सिद्धारमैया को मिलेगी कर्नाटक सीएम की कुर्सी, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम

ब्यूरो: आखिरकार कांग्रेस ने कर्नाटक सीएम का नाम फाइनल कर ही लिया है. कर्नाटक राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिद्धारमैया बैठने वाले हैं. वहीं मुख्यमंत्री की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहा नाम यानी डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा.

By  Shagun Kochhar May 18th 2023 12:29 PM

ब्यूरो: आखिरकार कांग्रेस ने कर्नाटक सीएम का नाम फाइनल कर ही लिया है. कर्नाटक राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिद्धारमैया बैठने वाले हैं. वहीं मुख्यमंत्री की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहा नाम यानी डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा.


जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सिद्धारमैया बैठने वाले हैं. वहीं मुख्यमंत्री की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहा नाम यानी डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा.


कब होगा शपथ ग्रहण?

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में होगा. वहीं कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक गुरुवार शाम 7 बजे बेंगलुरु में बुलाई गई है.


बता दें लगातार चार दिनों तक कांग्रेस हाईकमान सीएम पद को लेकर बैठकें करता रहा. लंबे मंथन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक सरकार के गठन को लेकर फैसला पर पहुंचे. कांग्रेस को डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के पद के लिए मनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी.



Related Post