रोहतक में दर्दनाक हादसा, ट्रक के केबिन में जिंदा जला युवक, मौके पर हुई मौत !

ट्रक में आग किस वजह से लगी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लोगों ने हालांकि तुरंत ही घायल युवक को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक इसकी मौत हो चुकी थी

By  Baishali March 15th 2025 03:32 PM

रोहतक: गुरुवार देर रात लगभग 1 बजे एक आयशर ट्रक में आग लगने से लुधियाना निवासी ड्राइवर कुलदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गाड़ी में ही झुलस गया जिसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसे महम के सामान्य अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसे पीजीआई रोहतक डेड हाउस ले गई। मृतक की पहचान आधार कार्ड से हुई है।


वीरवार को देर रात एक आयशर ट्रक के केबिन में आग लग गई। जिसके कारण ड्राईवर की आग में झुलसने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रक वीरवार को दिन में लगभग एक बजे आकर रुकी थी। इसमें एक पिंटा नाम का व्यक्ति भी था। दिन में यह गाड़ी यहीं खड़ी रही तो ढाबा मालिक ने उनसे गाड़ी ले जाने के लिए कहा तो उसने कहा नहीं जा रहे। जबकि देर रात इसमें आग लग गई.


आग लगने के बाद  आस पास के लोग एकत्रित होकर आग को बुझाने लगे। लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग को बुझाया। इसकी सूचना पुलिस को दी फिर पुलिस ने अग्निशमन केंद्र पर सूचना दी ।


जब तक अग्निशमन केंद्र की गाड़ी वहां पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया था। आग बुझने के बाद मृतक को गाड़ी से नीचे उतरा तथा महम सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस उसे रात को रोहतक स्थित डेड हाउस ले गई। उसकी पहचान लुधियाना निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई।

Related Post