केरल में हाथी के हमले में टीवी पत्रकार की मौत, वीडियो शूट के दौरान हुआ हादसा

केरल में एक टीवी पत्रकार पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में मथारभूमि टीवी का यह पत्रकार मौत हो गई।

By  Deepak Kumar May 8th 2024 07:03 PM

ब्यूरोः केरल में एक टीवी पत्रकार पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया। इस हमले में मथारभूमि टीवी का यह पत्रकार मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मथारभूमि टीवी का यह पत्रकार जंगली हाथियों पर एक वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान हाथियों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।


मातृभूमि टीवी न्यूज चैनल में कार्यरत टीवी पत्रकार एवी मुकेश (34) बुधवार को पलक्कड़ के कोटेकक्कड़ के वन क्षेत्र में हाथियों का वीडियो शूट करने गए थे। इसी दौरान वीडियो शूट के दौरान मुकेश का पैर फिसल गया और गिर गए। इसी दौरान अचानक जंगली हाथी उत्तेजित हो गए और टीवी पत्रकार पर हमला कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने उन्हें हाथियों से रेस्कयू किया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 

टीवी पत्रकार की निधन पर वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री एके ससींद्रन ने दुख व्यक्त किया है। एके ससींद्रन ने कहा कि टीवी पत्रकार की दुखद घटना की खबर से हम सभी बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि  घटना के बारे में सुनने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। बता दें एवी मुकेश लंबे समय से टीवी चैनल के दिल्ली ब्यूरो के लिए काम कर रहे थे और पिछले साल ही उनका ट्रांसफर पलक्कड़ ब्यूरो में किया गया था।

Related Post