उत्तराखंड में फिर कांपी धरती, पिथौरागढ़ में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

By  Deepak Kumar October 16th 2023 11:23 AM -- Updated: October 16th 2023 11:28 AM

ब्यूरोः उत्तराखंड में आज यानी सोमवार की सुबह की भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में महसूस किए गए है। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है।


रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिथौरागढ़ में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई है। ये भूकंप पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 5 किमी की गहराई में आया। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद आसपास काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। बता दें कि इससे पहले भी 5 अक्टूबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया था।

बीते दिन दिल्ली-एनसीआर में आया था भूकंप

इससे पहले बीते दिन यानी रविवार को दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में था। वहीं, भूकंप की रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी। 

Related Post