केदारनाथ धाम 2023: हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा केदारनाथ धाम, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, देखें वीडियो
आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट से कादरनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं। आपको बता दें कि मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
ब्यूरो : आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट से कादरनाथ धाम के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोल दिए गए हैं। आपको बता दें कि मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ के कपाट खुलते देखने के लिए अब तक 7 हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं। बाबा केदार अगले छह महीने तक अपने निवास से भक्तों को दर्शन देंगे।
_237d6e67aa8dce2e1ae35b37231d9d96_1280X720.webp)
मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने मंदिर के कपाट खोले। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाए गए। इस बीच केदारनाथ धाम वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा। जय केदार, हर-हर शंभो और बम भोले के जयकारे के साथ भक्तों ने पूरे केदारनाथ में भक्ति की लहर फैला दी।

पगडंडियों और धाम के आसपास तीन से चार फीट बर्फ के बावजूद करीब 7,000 तीर्थयात्री देर शाम तक केदारनाथ पहुंच गए। केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी पहुंचे ।