Virat Kohli की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल, आंख-नाक पर चोट के निशान, जानिए Viral Photo का सच
किंग विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में कोहली को सफेद टी-शर्ट, आंख और नाक पर चोट के निशान दिखाई दे रहा हैं।
ब्यूरोः किंग विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में कोहली को सफेद टी-शर्ट, आंख और नाक पर चोट के निशान दिखाई दे रहा हैं। विराट कोहली ने खुद इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
किंग विराट कोहली की वायरल हो रही इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया, जिससे उनके फैंस में टेंशन के साथ अटकलें लगने लग गई हैं। कोहली की ये तस्वीर आगामी आईपीएल 2024 मिनी नीलामी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) द्वारा उनके रिटेन किए जाने के तुरंत बाद सामने आई है।
तस्वीर की सच्चाई
दरअसल, इस तस्वीर में नजर आ रहे विराट वास्तव में घायल नहीं हुए थे। उनके चेहरे पर दिख रहे घांव महज मेकअप था। विराट ने यह तस्वीर सिर्फ एक पेड पार्टनरशिप के लिए लगाई थी।
वर्ल्ड कप में कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बता दें वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 11 मुकाबलों में 765 रन बनाए थे। इन्हें 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' भी चुना गया था।