ICSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को किया रद्द, 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन होगी

By  Arvind Kumar April 20th 2021 09:48 AM -- Updated: April 20th 2021 09:49 AM

नई दिल्ली। कोरोना की स्थिति के मद्देनज़र ICSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं को रद्द कर दिया है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पिछले आदेश के हिसाब से ही होगी। ये परीक्षा ऑफलाइन होगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- हरियाणा में कोरोना संक्रमण से हालात अत्यंत खतरनाक

ICSE Latest News ICSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को किया रद्द, 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन होगी

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीबीएसई ने भी कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किया था। सीबीएसई के इस फैसले के बाद राज्यों के शिक्षा बोर्डों ने भी अपने स्तर पर परीक्षाएं स्थगित या रद्द करने के कदम उठाए हैं।

Gyan Chand Gupta on Corona

भारत में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,59,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है। देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

Related Post