गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त

By  Arvind Kumar October 20th 2020 12:07 PM

भिवानी। मेहनत गरीबी-अमीरी की मोहताज नहीं होती। इसे साबित कर दिखाया है गांव मिताथल निवासी एक गरीब दूधिए की बेटी सुशीला ने। सुशीला ने नीट की परीक्षा पास करके एमबीबीएस के कोर्स में अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। सुशीला ने 720 में से 638 अंक प्राप्त किए हैं।

NEET result 2020 गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त

educareसुशीला ने बताया कि उसके पिता दूध का काम करते हैं, जिसके चलते उसे भी अपने पिता के साथ सुबह तीन बजे उठकर पढ़ाई करने की आदत हो गई और इसी आदत ने उसे आज इस मुकाम पर लाया है। सुशीला ने बताया कि उसकी योजना एमबीबीएस के बाद सिविल सर्विस करने की है।

यह भी पढ़ें- सेना की ताकत बढ़ी, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

यह भी पढ़ें- चंबा में दर्दनाक हादसा, चार लोगों की मौत

उसकी सफलता पर सोमवार को ग्रामीणों द्वारा सुशीला का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मिताथल की पंचायत ने सुशीला को सम्मानित किया। इस मौके पर भिवानी सैक्टर-23 की प्रागेसिव वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से उन्हे 2100 रूपये देकर सम्मानित किया गया।

NEET result 2020 गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त

इस मौके पर मिताथल के सरपंच प्रतिनिधि भीष्म ने कहा कि उन्हे गांव की बेटी सुशीला पर गर्व है। ग्राम पंचायत उसकी हर स्तर पर मदद करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की जो भी बेटी गांव का नाम रोशन करेगी, उन्हे भी इसी तरह सम्मानित किया जाएगा।

NEET result 2020 गरीब दूधिए की बेटी बनेगी एमबीबीएस, नीट में 720 में से 638 अंक किए प्राप्त

वहीं सुशीला के चाचा राजेश ने बताया कि आज पूरा सैक्टर सुशीला अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उसकी उपलब्धि पर गर्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज एमबीबीएस करने के लिए लोग करोड़ों रूपये खर्च कर देते हैं, जबकि सुशीला ने यह तोहफा फ्री में दिया है।

Related Post