पाकिस्तान सेना चीफ की गीदड़ भभकी, कहा- किसी भी हद तक जा सकते हैं
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाई पाकिस्तान सेना के चीफ ने भारत को गीदड़ भभकी दी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सेना प्रमुख कमर बाजवा के हवाले से ट्वीट किया कि पाकिस्तानी सेना कश्मीरियों के संघर्ष में अंत तक उनके साथ खड़ी रहेगी। हम पूरी तरह से तैयार हैं और इस संबंध में हम अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।