10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, पहले दिन काफी कम संख्या में पहुंचे बच्चे

By  Arvind Kumar December 14th 2020 03:36 PM

  • डायरेक्टर सैकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी पत्र के बाद खुले स्कूल
  • स्कूल में प्रवेश से पहले मांपा जा रहा है टैंपरेचर, मास्क पहनना अनिवार्य
  • 10वीं व 12वीं तक की कक्षाओं के छात्र स्कूल पहुंच दूर कर रहे हैं अपने डाऊट
  • कक्षा-कक्षों में आधे छात्र-छात्राओं को बैठाया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग के साथ

भिवानी। डायरेक्टर सैकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी पत्र के बाद हरियाणा प्रदेश के स्कूलों में आज स्कूली बच्चों ने कक्षा-कक्षों में प्रवेश कर पूर्व की भांति अध्यापकों से फेस-टू-फेस शिक्षा प्राप्त की। 10वीं व 12वीं की कक्षाओं के लिए सुबह 10 बजे से एक बजे तक तीन घंटे तक पढ़ाई कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया। स्कूलों में प्रवेश से पूर्व छात्र-छात्राओं का तापमान मापने व मास्क पहने होने की जांच की गई तथा प्रत्येक कक्षा-कक्ष में मात्र 20 ही बच्चें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाए गए।

Students Reached School 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, पहले दिन काफी कम संख्या में पहुंचे बच्चे

आज पहले दिन काफी कम संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे। जो छात्र पहुंचे वे भी अपनी कोरोना रिपोर्ट लेकर नहीं आये थे तो उन्हें वापिस भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित DIG (जेल) लखविंदर जाखड़ ने किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा

Students Reached School 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, पहले दिन काफी कम संख्या में पहुंचे बच्चे

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को कांग्रेसी और देश विरोधी ताकतों ने किया हाईजैक: बीजेपी सांसद

स्कूली बच्चों ने बताया कि आज पहले दिन वह स्कूल में आए हैं जिसको लेकर उनमें उत्साह है। बच्चों ने बताया कि घर में स्कूल की तरह पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। उनके एग्जाम भी नजदीक हैं, इसलिए स्कूल में आने से उनकी पढ़ाई अच्छी हो पाएगी।

Students Reached School 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए खुले स्कूल, पहले दिन काफी कम संख्या में पहुंचे बच्चे

बता दें कि कोरोना के चलते स्कूलों को बंद रखा गया था। 2 नवंबर को फिर से हरियाणा में स्कूलों को खोला गया लेकिन छात्र व अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो सरकार ने स्कूलों को एतिहातन के तौर पर बंद करने के आदेश जारी कर दिए। आज एक बार फिर से 10 वीं व 12 वीं कक्षा के लिए स्कुल खुले तो काफी कम संख्या में छात्र स्कुल पहुंचे।

Related Post