हरियाणा: गर्मी के प्रकोप के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, शिक्षा विभाग ने आदेश किए जारी

By  Vinod Kumar May 2nd 2022 06:05 PM -- Updated: May 2nd 2022 06:17 PM

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। अब 12वीं तक स्कूल सुबह सात बजे से कक्षाएं शुरू होंगी और दोपहर 12 बजे छ़ुट‍्टी करनी होगी। इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश चार मई से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। बता दें कि इन दिनों देश के अन्य हिस्सों के साथ ही हरियाणा में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। दोपहर के समय तापमान 45 के आसपास पहुंच रहा है। इसके साथ ही लू चलने से परेशानी और भी बढ़ गई है। बिजली के कटों से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। schools, haryana school, haryana, school timing गर्मी और बिजली की समस्या के चलते बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बीच बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इसी के चलते विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग चेंज करने का निर्णय लिया है। schools, haryana school, haryana, school timing वहीं, इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने बताया है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी सहित भारत के अधिकांश हिस्सों में बीते दो-तीन हफ्ते से जारी गर्म हवाओं का दौर अब खत्म हो गया है। उत्तर भारत में बारिश की संभावना बन रही है. पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय है। अगले 6-7 दिनों तक तापमान नहीं बढ़ेगा। उत्तर पश्चिम भारत में येलो अलर्ट है, यहां गर्जना और बिजली के साथ हलकी बौछारें पड़ सकती हैं। दिल्ली में 3 मई को बारिश का पूर्वानुमान है। schools, haryana school, haryana, school timing मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में उत्‍तर पश्चिम और पूर्वी भारत के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Related Post