जाने क्या हुआ जब कोवैक्सीन और कोविशील्ड को किया गया मिक्स

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इस बीच कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर हुए अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग और मैचिंग स्टडी में बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि भारत में सीरय इंस्टीट्यूट की Covishield को सबसे पहले आपातकालीन उपयोग की इजाजत दी गई थी, इसके कुछ ही दिन बात पूरी तरह से स्वेदेशी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी गई थी।
इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 55,91,657 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,68,10,492 हो गया है। देश में रिकवरी रेट 97.39% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.27% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 13 दिनों से 3% से कम है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39,070 नए मामले आए, 43,910 रिकवरी और 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई।