जाने क्या हुआ जब कोवैक्सीन और कोविशील्ड को किया गया मिक्स

By  Arvind Kumar August 8th 2021 11:32 AM -- Updated: August 8th 2021 11:34 AM

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इस बीच कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर हुए अध्ययन में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्सिंग और मैचिंग स्टडी में बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि भारत में सीरय इंस्टीट्यूट की Covishield को सबसे पहले आपातकालीन उपयोग की इजाजत दी गई थी, इसके कुछ ही दिन बात पूरी तरह से स्वेदेशी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी गई थी।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक: Neeraj Chopra ने दिलाया देश को पहला गोल्ड

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद अरविंद शर्मा अधिकारियों से हुए नाराज, रद्द की बैठक

इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 55,91,657 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,68,10,492 हो गया है। देश में रिकवरी रेट 97.39% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.27% है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 13 दिनों से 3% से कम है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 39,070 नए मामले आए, 43,910 रिकवरी और 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Related Post