हरियाणा: सुपर-100 का परिणाम घोषित, 600 छात्रों का हुआ चयन

By  Vinod Kumar July 21st 2022 05:55 PM

चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा की विभाग की महत्वाकांक्षी और सफलतम योजना सुपर 100 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। सुपर 100 बैच 2022-24के लिए इस बार कुल 600 बच्चों का चयन किया गया है।

कुल 400 बच्चे रेवाड़ी के विकल्प कोचिंग सेंटर पर ऑफलाइन कोचिंग लेंगे, जबकि 200 छात्र विकल्प कोचिंग सेंटर के जरिए ही ऑनलाइन कोचिंग लेंगे। इस बार सुपर 100 की सबसे खास बात ये है कि पिछले नतीजों को देखते हुए विभाग ने सभी छात्रों के लिए रेवाड़ी में ही कोचिंग देने की व्यवस्था की है।

कोचिंग सेंटर की ओर से ऑनलाइन कोचिंग के लिए चयनित छात्रों को 25 जुलाई से रेवाड़ी में कोचिंग केंद्र पर बुलाया गया है, जबकि ऑफलाइन के लिए चयनित छात्रों को 27 जुलाई को कोचिंग सेंटर पर सभी दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है। ऑफलाइन कोचिंग के लिए चयनित छात्रों को 28 जुलाई से कोचिंग शुरू की जाएगी, जबकि ऑनलाइन कोचिंग क्लास अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू की जा सकती है।

सुपर 100 के लिए चुने गए छात्रों में सबसे ज्यादा छात्र जींद, हिसार और फतेहाबाद जिले के हैं। जींद के 48,हिसार के 46 और फतेहाबाद के 39 छात्रों का ऑफलाइन कोचिंग के लिए चयन हुआ है। इस बार आईआईटी, नीट और जेईई की कोचिंग को लेकर कुछ खास नियम भी बनाये गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र कोचिंग का लाभ ले सकें।

विशेष तौर पर ये व्यवस्था इस बार की गई कि अगर किसी भी परिस्थितिवश कोई छात्र ऑफलाइन कोचिंग नही ले पाता है तो ऑनलाइन कोचिंग में सलेक्ट बच्चे को रेवाड़ी के कोचिंग सेंटर पर पढ़ने का मौका दिया जाएगा। एक और खास बात ये है कि इस बैच में चयनित छात्रों की समय समय पर परीक्षा के जरिये मूल्यांकन किया जाएगा।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री डॉ महावीर सिंह और निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन श्री डॉ अंशज सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Related Post