स्कूलों के पाठ्यक्रम में सरस्वती और भगवान श्री राम का पाठ होगा शामिल

By  Arvind Kumar September 17th 2021 05:29 PM

चंडीगढ़। हरियाणा में शिक्षा विभाग अब जल्दी ही वैदिक शिक्षा को भी पाठ्यक्रम में शामिल करेगा। इसी कड़ी में जहां मां सरस्वती का इतिहास पढ़ाया जाएगा। वहीं इतिहासकारों द्वारा विद्यार्थियों को बताये जा रहे ज्ञान को भी दुरुस्त कर पढ़ाया जाएगाI शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने बताया कि मुगल एवं अंग्रेजों के समय के इतिहासकारों ने सरस्वती नदी के अस्तित्व को मात्र कल्पना माना जबकि आधुनिक युग में नासा से वेज्ञानिक प्रमाण दिए हैं कि धरती के नीचे सरस्वती का दरिया आज भी है और पुराने समय प्रत्यक्ष रूप से बहता हैI उन्होंने कहा कि उनको प्रदेश को भगवामय करने पर गर्व होगा। उन्होंने ये भी कहा कि जल्दी भगवान श्री राम से जुड़ा पाठ भी पढ़ाया जाएगाI

इतिहासकारों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व से हमें गलत पढ़ाया गया है। उनके अनुसार जो भी मुस्लिम है, वो हिन्दू से ही निकलकर आये हैं, बस उनकी पूजा करने की विधि बदल गयी हैI शिक्षा मंत्री ने कहा कि मंदिरों को तोड़ कर बड़े बड़े स्मारक बनाये गए हैं, नहीं तो सबसे पुराना धर्म हमारा हैI

यह भी पढ़ें- हरियाणा में पंचायत इलेक्शन को लेकर सरगर्मियां तेज, दो या तीन चरणों में हो सकते हैं चुनाव

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने टिकटों के लिए मांगे आवेदन, चुकाने होंगे 11 हजार

वहीं उन्होंने शिक्षकों की वैक्सीनेशन पर कहा कि 70 प्रतिशत वैक्सीन लग चुकी है, थोड़ी दिक्कत मेवात इलाके में जरूर है, पर वो भी जल्दी रिकवर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का कोई धर्म नहीं है, सूई तो बीमार होने पर मुस्लिम भी लगाता ही हैI मंत्री ने कहा कि भले ही फर्स्ट डोज में हिमाचल हमसे आगे निकल गया हो, पर हम भी जल्दी इस लक्ष्य को प्रपात कर लेंगेI

Related Post