कोरोना से भारत में 73 लोग संक्रमित, विश्व के 113 देश चपेट में आए
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। भारत में 73 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। भारत में 17 विदेशी मरीजों समेत कुल 73 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। यह मरीज किन-किन राज्यों से हैं आइए जानते हैं: -
[caption id="attachment_394907" align="aligncenter"]
कोरोना से भारत में 73 लोग संक्रमित, विश्व के 113 देश चपेट में आए[/caption]
बता दें कि कि चीन के वुहान से पैर पसारने वाले कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 113 देश आ गये हैं। इससे मरने वालों की संख्या 4623 हो चुकी है जबकि 125,841 लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत में 10,57,506 यात्रियों को एयरपोर्ट पर जांचा गया है। केरला में इस वायरस के सबसे ज्यादा 17 मामला सामने आए हैं।
[caption id="attachment_394906" align="aligncenter"]
कोरोना से भारत में 73 लोग संक्रमित, विश्व के 113 देश चपेट में आए[/caption]
कोरोना के रोकथाम के उपाए के तौर पर भारत सरकार ने 10 मार्च, 2020 को चीन, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, जापान, इटली, थाईलैंड, मलेशिया, फ्रांस, स्पेन तथा जर्मनी की यात्रा करने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए अलग रखे जाने का परामर्श जारी किया।
यह भी पढ़ें: Haryana में कोरोना महामारी घोषित, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना
---PTC NEWS---