UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह ने किया टॉप

By  Arvind Kumar August 4th 2020 01:07 PM -- Updated: August 4th 2020 01:11 PM

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सिविल सेवा परीक्षा 2019 में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है, उनका रोल नंबर 6303184 है। वहीं, जतिन किशोर (रोल नंबर 0834194) और प्रतिभा वर्मा (रोल नंबर 6417779) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

बता दें कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणामों की घोषणा और वर्ष 2019 के टॉपर्स की लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की है। यूपीएससी के द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।

UPSC Civil Services Exam 2019 | UPSC Results | Pradeep Singh Tops

सामान्य वर्ग से 304, EWS से 78, ओबीसी से 251 एससी से 129 और एसटी वर्ग से 67 उम्मीदवार अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं।

टॉपरों की लिस्ट

1 प्रदीप सिंह

2 जतिन किशोर

3 प्रतिभा वर्मा

4 हिमांशु जैन

5 जयदेव सी एस

6 विशाखा यादव

7 गणेश कुमार भास्कर

8 अभिषेक सारफ

9 रवि जैन

10 संजिता मोहपात्रा

11 नूपुर गोयल

12 अजय जैन

13 रौनक अग्रवाल

14 अनमोल जैन

15 भौंसले नेहा प्रकाश

16 गुंजन सिंह

17 स्वाति शर्मा

18 लविश ओर्डिया

19 श्रेष्ठा अनुपम

20 नेहा बनर्जी

---PTC NEWS---

Related Post