दोस्त की जगह दे रहा था एग्जाम, धरा गया

By  Arvind Kumar March 18th 2020 03:39 PM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) सेक्टर 7 में दसवीं की परीक्षा के दौरान अपने दोस्त की जगह पेपर देने आए एक युवक को पंचकूला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक अपने दोस्त की जगह दसवीं के मैथ का पेपर देने सेक्टर 7 के स्कूल में आया था लेकिन जब पेपरों में लगाई गई फ्लाइंग द्वारा चेकिंग की गई तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Young man came to take paper instead of his friend, arrested by police दोस्त की जगह दे रहा था एग्जाम, धरा गया

बता दें कि कल सेक्टर 7 में ओपन स्कूल का एक छात्र जिसका मैथ का पेपर था उसने अपने दोस्त को पेपर देने के लिए भेज दिया। जब पेपर के दौरान चेकिंग की गई तो पाया कि जो छात्र पेपर दे रहा है वह बाहर का है। उसके बाद पेपरों को लेकर नियुक्त की गई फ्लाइंग ने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर आईकेएम पब्लिक स्कूल पिनगवां में गत 17 मार्च को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की गणित की परीक्षा दे रहे छात्र शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शाहरुख पर आरोप है कि उसने उत्तर पुस्तिका अपने सुपरवाइजर को देने के बजाय उसे चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें: बाप-बेटी पर कातिलाना हमला, बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर

---PTC NEWS---

Related Post