गुरुग्राम: खाकी पर फिर लगा दाम, रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ एएसआई
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में विजिलेंस टीम ने एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी कि बादशाहपुर थाने में तैनात एएसआई प्रमोद कुमार सीएम विंडो की तफ़्तीश मामले में 10 हज़ार की रिश्वत की डिमांड कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस टीम ने बादशाहपुर थाने में रेड कर एएसआई प्रमोद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले ने गुरुग्राम पुलिस के सेवा सुरक्षा और सहयोग जैसे लोक लुभावन नारों की पोल खोल कर रख दी है कि कैसे पुलिस थानों में ही रिश्वत का खेल खुले आम खेला जा रहा है। वहीं इस मामले में विजिलेंस में तैनात डीएसपी रमेश कुमार की माने तो 52 वर्षीय एएसआई प्रमोद कुमार बीते काफी समय से बादशाहपुर थाने में तैनात था। बहरहाल विजिलेंस टीम मामले की तफ़्तीश में जुटी है। आपको बता दें की गुरुग्राम पुलिस के दामन पर रिश्वत के दाग का यह कोई पहला मामला नही है, बल्कि इसी हफ्ते सोमवार को कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर 30 लाख की रिश्वत मांगे जाने के मामले का खुलासा किया था।