दिल्ली में ओला-ऊबर के साथ ऑटो चालकों की हड़ताल, बस स्टैड-रेलवे स्टेशन पर परेशान हो रहे लोग
दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को टैक्सी, ऑटो और ओला, उबर के कैब ड्राइवरों ने दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में टैक्सी, ऑटो, मिनी बस, ओला और उबर कैब के पहिए राजधानी में थमे नजर आ रहे हैं। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल (hike of petrol diesel rates) के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब कैब ड्राइवर एसोसिएशन ने टैक्सी किराया बढ़ाने और सीएनजी की कीमतों (CNG Price) में कमी किए जाने की भी मांग की गई है। अपनी मांग के चलते ही एसोसिएशन ने दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की तरफ से भी सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की गई है। संघ का कहना है कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं सुनती, तो वो भी हड़ताल करेंगे। दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन की हड़ताल के दौरान ड्राइवर हाथों में मांगों के पोस्टर लिए नजर आए। ड्राइवरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इतना ही नहीं ड्राइवरों ने कहा, हम परेशानी झेल रहे यात्रियों से माफी मांग रहे हैं, मगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारा गुजर बसर मुश्किल हो जाएगा। वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देश के अलग हिस्सों से यात्री पहुंच रहे हैं, मगर स्टेशन के बाहर उन्हे कोई ऑटो टैक्सी नही मिल रही है। उन्हें दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में जाना है। परिवार और बच्चे साथ हैं। मगर काफी देर इंतजार करने के बावजूद कोई गाड़ी इन्हे नहीं मिल रही है। दिल्ली में 95000 ऑटो, 10 हजार काली पीली टैक्सी और 70 हजार से ज्यादा ऐप बेस्ड टैक्सियां चलती हैं। ऐसे में स्ट्राइक की वजह से रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, एयरपोर्ट पर भी लोगों को परेशानी हो सकती है।