अफगानिस्तान के काबुल में स्कूल परिसर में बम धमाके, 20 से अधिक छात्रों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल दश्त-ए-बर्ची इलाके के ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल परिसर पर आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 20 बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था। सूत्रों का कहना है कि अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल पर तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया। उनमें से दो ने बम विस्फोट किए हैं। धमाके के समय कई छात्र कक्षा के अंदर मौजूद थे। एक स्कूल टीचर ने बताया कि पहला धमाका स्कूल को निशाना बनाकर किया गया। उस समय छात्र बस स्कूल से बाहर निकल ही रहे थे. इस हमले में 20 से 25 छात्रों की मौत हुई है। वहीं, धमाके के बाद जब घायलों को ले जाया जा रहा था, तभी दूसरा धमाका हुआ. इस हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है की ये धमाका किसने किया और इस हमले की जिम्मेदारी किसने ली है। आमतौर पर अफगानिस्तान में होने वाले धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (Islamic State) लेता आया है. आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और बाद में इस मामले की जानकारी दी जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि विस्फोटों में कई छात्र मारे गए हैं। वहीं, काबुल पुलिस का कहना है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए और हमारे शिया भाइयों को निशाना बनाया गया। बता दें कि इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में भी काबुल में बम धमाका हुआ था। ये धमाका काबुल के मनी एक्सचेंज मार्केट में हुआ था। इस हमले में दो मनी एक्सचेंजर्स घायल हुए थे। 14 नवंबर 2021 को काबुल के शिया बहुल इलाके में धमाका हुआ था। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानी राज कायम होने के बाद वहां के हालात बदतर बने हुए हैं। खाने-पीने की चीजों सहित अफगानिस्तान में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा हैं। इन मुसीबतों के बीच वहां धमाकों के मामले सामने आने से लोग दहशत में हैं।