Fri, Dec 13, 2024
Whatsapp

साइबर सिटी गुरुग्राम को सीएम ने दी 'मनोहर' सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 01st 2022 03:18 PM -- Updated: April 01st 2022 03:19 PM
साइबर सिटी गुरुग्राम को सीएम ने दी 'मनोहर' सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

साइबर सिटी गुरुग्राम को सीएम ने दी 'मनोहर' सौगात, करोड़ों के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरल लाल खट्टर ने शुक्रवार को हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक अंडरपास और फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके अलावा सेक्टर 111 से सेक्टर 115 की जलापूर्ति के लिए प्रणाली का भी उद्घाटन किया। गुरुग्राम को जाम से निजात दिलाने और लोगों का सफर सुहाना हो, इसके लिए शुक्रवार को एक फ्लाईओवर और फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की तरफ से इन परियोजनाओं को पूरा करवाया गया है।पिछले काफी समय से लगातार उठ रही मांग के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके निर्माण के आदेश जारी किए थे। इन कार्यों पर 52 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत आई है। जिससे मेट्रो स्टेशन के पास के क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। जिसके तहत 750 मीटर लंबाई का चार लेन का अंडरपास बनाने के अलावा, सिग्नेचर टॉवर व इफको चौक पर दो फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इनके साथ मेट्रो स्टेशन के सामने एक फलाईओवर का निर्माण भी करवाया गया है। Huda city center, Huda city center metro station, gurugram, haryana, cm manohar lal इसके अलावा गुरूग्राम में सेक्टर 111 से सेक्टर 115 में रहने वाले लोगों को बेहत्तर पेयजल आपूर्ति का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने पेयजल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया है। इस जल आपूर्ति परियोजना पर 10 करोड़ 6 लाख रूपए की लागत आई है। इस परियोजना से सन 2031 तक की लगभग 93 हजार जनसंख्या को नहरी जल आपूर्ति का लाभ मिलेगा।  Huda city center, Huda city centermetro station, gurugram, haryana, cm manohar lal वर्तमान में इन सेक्टरों में रहने वाले लोग टैंकर से जल आपूर्ति पर निर्भर थे। इन सेक्टरों में अभी लगभग 3 एमएलडी पेयजल की मांग का आंकलन किया गया है। परियोजना के तहत 8429 मीटर लंबाई की पेयजल आपूर्ति पाईपलाईन बिछाई गई हैं। Huda city center, Huda city center metro station, gurugram, haryana, cm manohar lal गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि यह पेयजल आपूर्ति इतनी बेहतरीन होगी कि लोगों को पानी के शुद्धिकरण के लिए RO लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बशर्ते कॉलोनाइजर द्वारा पानी के भण्डारण की व्यवस्था का सही ढंग से रखरखाव किया जाए।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK